कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में अब तक 2 लाख 67 हजार 217 लोगों को लगे कोविड टीके…
जिले में 16 हजार 360 कोविड टीके उपलब्ध, शीघ्र टीकाकरण करवाएं, स्वयं व परिवार को करें सुरक्षित…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव हेतु जिले में लगातार कोविड टीकाकरण कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य अमला इस कार्य में मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कोरोना से बचाव के लिए जिले में 28 अगस्त 2021 की स्थिति में 2 लाख 67 हजार 217 टीके लगाए जा चुके है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन के लिए जिले में 28 अगस्त को समस्त विकासखंडों में कुल 14 हजार टीके वितरित किए गए तथा पूर्व स्टॉक के रूप में 2 हजार 360 टीके उपलब्ध हैं। इन्हें मिलाकर कुल 16 हजार 360 वैक्सीन टीकाकरण हेतु उपलब्ध हैं। कुल वैक्सीन में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के मनेन्द्रगढ़ में कुल 3 हजार 890, खड़गवां में 1 हजार 670, जनकपुर में 3 हजार 200, चिरमिरी में 2 हजार 230, सोनहत में 1 हजार एवं 690, पटना में 3 हजार 370 टीके उपलब्ध हैं तथा कोरिया जिला वैक्सिन स्टोर में 310 टीके उपलब्ध है।
जिले में 2 लाख 10 हजार 813 लोगों को पहला टीका एवं 56 हजार 404 लोगो को दोनों टीके लगाए गए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को 8 हजार 647 पहला टीका एवं 6 हजार 921 दोनों टीके लग चुके है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को 6 हजार 493 पहला टीका एवं 4 हजार 414 दोनों टीके लगाए जा चुके है।45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों मे 1 लाख 13 हजार 531 पहला टीका एवं 32 हजार 815 को दोनों टीके लगाए गए है। 18 -44 आयु वर्ग के लोगों में 82 हजार 142 को पहला टीका एवं 12 हजार 254 को दोनों टीके लगाए गए हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com