कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के साथ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गत दिवस विकासखण्ड सोनहत के मुख्यालय से भ्रमण शुरू कर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अंतिम छोर के ग्राम आनंदपुर, गोयनी तक का दौरा किया। ग्राम सलगवांखुर्द से आनंदपुर तक के लगभग 20 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर कलेक्टर कोरिया ने खुद बाइक चलाकर क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद आनंदपुर से गोयनी तक का पहाड़ी रास्ता भी कलेक्टर कोरिया ने बाइक चलाकर पूरा किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत भी मोटर सायकल से भ्रमण के दौरान साथ रहें। अपने इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावड़े ने ग्राम पंचायत रजौली, ग्राम महुआपारा, रामगढ़, नटवाही, सलगवाखुर्द, आनंदपुर, दसेर, गोयनी आदि का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी आकंलन कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री धावड़े सहकारी समिति रजौली में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने केसीसी बनवाने आये किसानों से बातचीत कर शिविर का लाभ उठाने और अपने अन्य पात्र साथी व परिजनों को भी इसकी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। यहॉ उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ग्राम रजौली व आस-पास के क्षेत्र के कुल 45 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनके जॉच उपरांत 28 किसानों को मौके पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दिया गया तथा अन्य आवेदको को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। उन्होंने लगातार शिविर की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए मुनादी कराते रहने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा जिले में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के लिए कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, रेशम तथा सहकारिता विभाग को समन्वय कर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस तारतम्य में गत दिवस रजौली समिति में 45 किसानों ने केसीसी हेतु आवेदन किये, जिनमें से 28 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए।
कलेक्टर ने ग्राम नटवाही पहुंचकर सुराजी ग्राम योजना के तहत बनाये गये ग्राम गौठान का किया निरीक्षण, यहॉ स्व. सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाये गये वर्ती खाद का अविलंब उठाव करने के निर्देश दिये। यहा उन्होनें गौठान परिसर में लगाई गई कोदो की फसल का अवलोकन किया और टांको में बन चुके वर्मी कम्पोस्ट की जल्द छनाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौठान से लगे चारागाह का भी अवलोकन किया। चारागाह में हरे चारे के रूप नेपियर तथा मक्का लगाया गया है। गौठान में एक एकड़ के लगभग क्षेत्रफल में कोदो की फसल लगाई गई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com