आम जन को हर हाल में मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए:- कलेक्टर श्याम धावड़े…
पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर कोरिया ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति जानने किया औचक निरीक्षण…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को गम्भीरता के साथ कार्य करना होगा। उक्ताशय के निर्देश नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी में निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का आंकलन करने के लिए कलेक्टर श्री धावड़े ने सोनहत विकासखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कटगोड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए पदस्थ चिकित्सक से यहां प्रतिदिन होने वाले ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षण लैब, जनरल वार्ड, एवं दवा भंडार कक्ष का भी बारीक निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती एक मरीज से बात कर उन्होंने मरीज का स्वास्थ्य जाना एवं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने लैब में संधारित पंजी एवं दवाओं के एक्सपायरी डेट की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सम्बंधित बीएमओ से विकासखण्ड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर वार्ड तथा संस्थागत प्रसव की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत प्रसव संस्था में ही कराने के निर्देश दिए। संस्थाओं में होने वाले प्रसव की सटीक जानकारी ना होने पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उपस्वास्थ्य केंद्र रजौली पहुंचकर भी उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। सन्तोषजनक स्थिति ना देखते हुए उन्होंने बीएमओ को फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम सोनहत को स्वास्थ्य केंद्रों में सभी उपलब्ध सुविधाएं और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा करने के निर्देश दिये।
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत समूह द्वारा रेडी टू इट निर्माण की जानकारी लेने के लिए समूह के निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मौजूद मितानिन उर्मिला पैंकरा से रेडी टू इट बनाये जाने के सम्बंध में विस्तार से बात की और वितरण की भी जानकारी ली। नियमित वितरण व्यवस्था ना होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने वितरण व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह द्वारा बनाए गए रेडी टू इट की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल भी रखने के निर्देश दिए। मितानिन से बात करते हुए उन्होंने मितानिन को मिलने वाली स्वास्थ्य पेटी एवं उपलब्ध दवाओं का भी अवलोकन किया।
मितानीन श्रीमती उर्मिला के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने आगामी मौसम में होने वाले मौसमी बीमारियों के लिए ग्राम में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत, एस डी एम श्री प्रशांत कुशवाहा सहित संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com