Healthकोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री राठौर ने चरचा स्थित कोविड केअर सेंटर का किया निरीक्षण… अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं व्यवस्थित कर अग्रिम तैयारी रखने के दिये निर्देश…

आज जिले में 235 कोरोना संक्रमित मिले, 6153 मरीज दे चुके हैं कोरोना को शिकस्त...

कलेक्टर श्री राठौर ने चरचा स्थित कोविड केअर सेंटर का किया निरीक्षण…
अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं व्यवस्थित कर अग्रिम तैयारी रखने के दिये निर्देश…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा में स्थित एसईसीएल हॉस्पिटल में तैयार कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गत वर्ष की भांति चरचा स्थित कोविड केअर सेंटर को पुनः शुरू किया जाएगा। 50 बेड की क्षमता वाले इस कोविड केअर सेंटर में आईसीयू इंटेंसिव केअर यूनिट तथा हाई डिपेंडेंसी यूनिट एचडीयू भी शामिल है। कलेक्टर श्री राठौर ने अधिकारियों को बतौर अग्रिम तैयारी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान बैकुंठपुर मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ,स्टाफ ऑफिसर सिविल मृत्युंजय कुमार , अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर के के दुबे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुर-चर्चा राकेश शर्मा, खान प्रबंधक विजय पुरी श्रीनिवासन, उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक विकास शंकर ओझा क्षेत्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के सरकार, अन्य स्टाफ डॉ वर्मा, डॉ एके विराजी इत्यादि उपस्थित थे।
आज जिले में मिले 235 कोरोना संक्रमित, अब तक 6153 मरीज दे चुके हैं कोरोना को शिकस्त…
कोरिया जिले में आज 235 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है। अब तक 6153 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। जिसके अनुसार आज कुल 30 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। जिसमें से 11 मरीज कोविड हास्पिटल तथा 19 मरीज होम आईसोलेशन में थे।
जिले में अब तक कुल 7662 कोरोना पाजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज की स्थिति में कुल 1389 सैंपल कलेक्शन किया गया जिसमें कुल 235 एक्टिव केस की पहचान की गई है, तथा जिले में 1252 एक्टिव केस का इलाज जारी है। जिसमें 1177 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार कोरोना सर्वे भी संचालित है। जिले में अब तक आरटीपीसीआर के द्वारा 27870, ट्रूनाट के द्वारा 23846 तथा रैपिड एंटिजन के द्वारा 131513 टेस्ट किये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों को लाने हेतु एंबुलेंस की सुविधा भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button