अंचल बने भाजयुमो जिलाध्यक्ष, शारदा गुप्ता महामंत्री मनोनीत…
भिलाई व दुर्ग के लिए मची खींचतान, बाद में होगी घोषणा…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने शेष बचे जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जिला अध्यक्षों के नाम पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। लिहाजा जिन नामों पर विवाद सुलझता जा रहा है, वहां नामों पर मुहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि अभी भी दुर्ग और भिलाई में नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। जारी सूची में कोरिया जिले से युवा ऊर्जावान तथा राजनीतिक क्षेत्र में चर्चित रहने वाले अंचल राजवाड़े को कोरिया जिले का भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं इस पद के दावेदार शारदा गुप्ता को जिला महामंत्री बनाया गया है। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दुर्ग व भिलाई को छोड़कर बचे हुए सभी जिला अध्यक्षों की सूची आज जारी कर दी गई है। कोरिया जिले में काफी तगड़ी प्रतिद्वंदिता होने के कारण यहां की सूची फाइनल नहीं हो पाई थी। विदित हो कि युवा नेेता अंचल राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े केे काफी करीबी है। तथा पूर्व में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सरगुजा प्रभारी भी रह चुके हैं।
देखें सूची…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com