Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चिरमिरी के बहुचर्चित बस्तर आर्ट निर्माण मामले ने फिर पकड़ा तूल, आरटीआई कार्यकर्ता ने निर्माण निरीक्षण की मांगी अनुमति… अधिकारियों ने टालमटोल कर निरीक्षण की अनुमति तो दे दी पर फोटो खींचने और वीडियोग्राफी से परहेज पर सवालिया निशान ?

चिरमिरी के बहुचर्चित बस्तर आर्ट निर्माण मामले ने फिर पकड़ा तूल, आरटीआई कार्यकर्ता ने निर्माण निरीक्षण की मांगी अनुमति…

अधिकारियों ने टालमटोल कर निरीक्षण की अनुमति तो दे दी पर फोटो खींचने और वीडियोग्राफी से परहेज पर सवालिया निशान ?

कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़

बैैैकुंठपर/ नगरपालिक निगम चिरमिरी का बहुचर्चित बस्तर आर्ट मामला फिर एक बार सुर्खियों में बना हुआ है। लगभग 42 लाख की लागत से बना यह आर्ट अधिकारियों के गले की हड्डी बन चुका है। लगभग 3 महीने पूर्व इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारियों के समक्ष निर्माण कार्य का निरीक्षण करने हेतु निगम कार्यालय में अर्जी लगाई थी। पर समाचार लिखे जाने तक निगम आवेदक को निर्माण का निरीक्षण नहीं करा पाया है। काफी टालमटोल करने के पश्चात आखिरकार निर्माण कार्य का निरीक्षण करने की अनुमति तो आवेदक को दे दी गई। परंतु निरीक्षण करने के समय फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी ना किए जाने की बात भी अपील अधिकारी द्वारा पत्र में लिखी गई । जिस पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ?

गौरतलब है कि 2 नवंबर 2020 को आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा के द्वारा निगम कार्यालय में सूचना का अधिकार के तहत आवेदन प्रस्तुत कर पंडित दीनदयाल चौक पौड़ी चौराहा में हुए निर्माण कार्य बस्तर आर्ट, योगा पार्क आदि का निरीक्षण सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दो सक्षम अधिकारियों के समक्ष करने हेतु अनुरोध किया गया । जिसमें स्वयं के वैसे निरीक्षण का वीडियो रिकॉर्डिंग भी करने की बात कही गई थी । जिस पर जन सूचना अधिकारी ने उक्त आवेदन तकनीकी शाखा से संबंधित होने के कारण कार्यपालन अभियंता तकनीकी शाखा प्रभारी को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रेषित किया था। जिस पर तकनीकी शाखा प्रभारी ने जन सूचना अधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा कि आवेदक के आवेदन में मांग अनुसार निरीक्षण की अनुमति एवं दो सक्षम अधिकारियों को नियुक्त करने हेतु तकनीकी शाखा अधिकृत नहीं है सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर आवेदक को सूचित करें । एक दूसरे को पत्र भेजने का लंबा सिलसिला चलने के बावजूद भी आवेदक को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं मिल सकी । जिसके पश्चात आवेदक के द्वारा दो तात्कालिक लोक सूचना अधिकारी एवं एक वर्तमान लोक सूचना अधिकारी के विरुद्ध प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील प्रकरण पेश किया गया। जिस पर प्रथम अपील अधिकारी के द्वारा 3 फरवरी 2021 को सुनवाई तिथि निर्धारित कर अपील कर्ता के साथ जन सूचना अधिकारी प्रकाश बाबू तिवारी एवं उमेश तिवारी तथा कार्यपालन अभियंता प्रशांत शुक्ला को सुनवाई में उपस्थित होने के लिए पत्र जारी किया गया।

वही पत्र की पावती में अपीलकर्ता राजकुमार मिश्रा द्वारा यह टीप अंकित किया गया था कि सुनवाई उनके मोबाइल पर ऑडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाए। परंतु उक्त टीप के संबंध में अपीकर्ता को मोबाइल पर ऑडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई संभव नहीं होने के कारण व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया। जिस पर सुनवाई की तारीख को राजकुमार मिश्रा के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से तर्क प्रस्तुत किया गया। जिसमें सूचना का अधिकार पर अपने प्रथम अपील की सुनवाई उन्होंने अपने मोबाइल पर ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चाही थी जिसका कारण श्री राजकुमार मिश्रा के द्वारा पूर्व समय में कई निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कई प्रकार के आपराधिक शिकायत प्रकरण दर्ज करा चुके होने के कारण उन्हें कारावास की सजा तक होने की संभावना होना बताया गया था। इसके अतिरिक्त ही इस समय बड़ी अदालतें ट्रिब्यूनल सूचना आयोग आदि कई संस्थाएं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही सुनवाई कर रही हैं। इस तरह की गई सुनवाई से सबका समय उर्जा धन आदि की बचत होने का भी तर्क भी दिया गया था। जिसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक अवरोध उत्पन्न करने के कारण राजकुमार मिश्रा के द्वारा लिखित तर्क प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात प्रथम अपीलीय अधिकारी के द्वारा निर्माण का निरीक्षण करने की अनुमति तो दी परंतु निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं करने की बात भी कह डाली। अब सवाल यह उठता है की जब निर्माण में अनियमितताएं, भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी नहीं की गई है तो अपील अधिकारी के द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से क्यों परहेज किया जा रहा है??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button