कलेक्टर एसएन राठौर ने किया फॉसिल पार्क एवं हसदेव नदी तट का अवलोकन…
ग्राम लालपुर में शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राही से की मुलाकात, जिपं सीईओ रहे मौजूद…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर ने गत बुधवार को विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर, पिपरिया, लालपुर, चौघड़ा, तथा आमाखेरवा क्षेत्र का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिक निगम चिरमिरी में स्थित गौठान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री राठौर अपने भ्रमण की रूपरेखा के अनुसार सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बरबसपुर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय के परिसर का अवलोकन करते हुए जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ को दिये। परिसर को अतिक्रमण से सुरक्षित करने के लिए उन्होंने यहां वृक्षारोपण कराते हुए चैनलिंक फेंसिंग कराने के निर्देश दिये। आमजन की सुविधा हेतु यहां सामुदायिक शौचालय भी स्वीकृत किया गया। कलेक्टर श्री राठौर ने इसके लिए उपयुक्त स्थल चयन करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागपुर में नवनिर्मित वार्ड एवं वैक्सीनेशन रूम का अवलोकन किया और कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत प्रतिदिन वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पिपरिया में गौठान एवं शासकीय हाई स्कूल, चौघड़ा में नवीन ग्राम पंचायत भवन तथा आमाखेरवा क्षेत्र में फॉसिल पार्क एवं हसदेव नदी तट का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री राठौर के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत ने नगरपालिक निगम चिरमिरी में स्थित गौठान का निरीक्षण कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिये। गोदरीपारा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचकर उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री राठौर ने शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राही श्रुति पाल से की मुलाकात…
ग्राम लालपुर में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने शासकीय योजना से लाभांवित हितग्राही श्रीमती श्रुति पाल से मुलाकात की। लॉकडाउन के दौरान हितग्राही श्रीमती श्रुति पाल के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया जिससे उबरने में उनकी मदद की शासकीय योजनाओं ने। पशुपालन विभाग से संपर्क कर उन्हें मुर्गीपालन एवं शूकर पालन का काम मिला। इसके साथ ही मनरेगा से हुए डबरी निर्माण से वे मतस्य पालन का काम भी कर रही हैं। शासन की योजनाओं ने हितग्राही श्रुति को स्वावलंबी बनने की राह दिखाई जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्री राठौर के समक्ष शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com