घरेलू विवाद पर पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या…
झगराखांड थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली की घटना, आरोपी जेल दाख़िल…
कमलेश शर्मा, द-डॉन/न्यूज़
बैकुंठपुर/ ज़िले के झगराखांड थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुंदेली में घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। झगराखांड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।
घटना झगराखाण्ड थाने के ग्रामपंचायत बुंदेली के नवापारा की है, जहाँ आरोपी हृदय सिंह 35 वर्ष अपने पत्नी और 1 बच्चे के साथ रहता है। झगराखण्ड थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी सुबह 9 बजकर 30 मिनट में साइकल से थाना आया और बताया कि उसने अपने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया है। थाना प्रभारी द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके बाद आरोपी द्वारा बताए गए अनुसार उसके घर जाकर देखा तो मृतिका पत्नी परछी में एक खाट पर मृत अवस्था मे पड़ी है। गले मे पड़े निशान को देखने से प्रतीत हो रहा था कि आरोपी द्वारा गला दबाकर बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी लेने पर मृतिका के पुत्र ने बताया कि आरोपी पति और मृतिका पत्नी का अक्सर लड़ाई झगडा होते रहता था। परिवार में पति पत्नी और एक 11 साल का बच्चा है। बीती रात को भी दोनो के बीच लडाई हुई। जिससे आवेश में आकर आरोपी ने भोर में 4 बजे पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया। और सुबह थाने आकर अपना जुर्म करना बताया। सूचना के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और बच्चे को उसके नाना-नानी को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील सिंह, आ0 सन्दीप बागीस, ओम प्रकाश जायसवाल, ललित यादव, पीटर एक्का, जमुना सिंह, उमाशंकर मिश्रा आदि का सहयोग रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com