श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व शहर में निकली विशाल कलशयात्रा…
स्थानीय प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में देवरहा सेवा समिति का आयोजन…
बैकुंठपुर/ देवरहा सेवा समिति द्वारा स्थानीय प्रेमाबाग में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ आज 15 मार्च दिन सोमवार से हुआ तथा समापन 22 मार्च दिन सोमवार को होगा। समापन दिवस अंतिम पूर्णाहुति व भंडारे का कार्यक्रम शिव मंदिर प्रांगण प्रेमा बाग बैकुंठपुर होगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 15 मार्च दिन सोमवार को प्रेमा बाग प्रांगण से दोपहर 3:00 बजे श्रीमद् भागवत कथा की भव्य व ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बैकुंठपुर की माताओं बहनों एवं श्रद्धालुओं का बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिला। श्रीमदभागवत कथा प्रतिदिन प्रेमा बाग प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी।
यह कथा 15 मार्च से प्रारम्भ होकर 22 मार्च तक चलेगी। जिसमें कथा व्यास पूज्य देवी सुश्री मानस माधुरी मधु पाठक श्री धाम वृंदावन जी के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। विशाल कलश यात्रा के पश्चात उत्साहपूर्ण व भक्तिमय वातावरण मे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का शुभारंभ प्रेमा बाग मंदिर परिसर बैकुंठपुर में हो गया है।