Top Newsछत्तीसगढ़

“आज़ादी का अमृत महोत्सव” का एसईसीएल सीएमडी एपी पंडा ने किया शुभारंभ… स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को किया गया याद,  बैकुंठपुर क्षेत्र ने भी निभाई सहभागिता…

“आज़ादी का अमृत महोत्सव” का एसईसीएल सीएमडी एपी पंडा ने किया शुभारंभ…

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को किया गया याद,  बैकुंठपुर क्षेत्र ने भी निभाई सहभागिता…

कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज

बिलासपुर/ देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ। एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन बिलासपुर में भी “आजादी का अमृत महोत्सव” एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल बी.पी. शर्मा एवं निदेशक (वित्त)/निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल श्री एस.एम.चौधरी द्वारा पूरे हर्षोउल्लास के साथ शुभारंभ किया गया। इस उत्सव के तहत एसईसीएल के समस्त कोयला क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

बिलासपुर देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ का शुभारंभ एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल  बी.पी.शर्मा एवं निदेशक (वित्त)/निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल  एस.एम.चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाई।इस महोत्सव की अगली कड़ी में एसईसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) श्री एस.एम. चौधरी के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, महाप्रबंधक (मासंवि) प्रवीण कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में वाह्य वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास गुरूघासीदास विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।

वाह्य वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास गुरूघासीदास विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में सन् 1857 की आजादी की लड़ाई के संबंध में सविस्तार प्रकाश डाला जिसे उपस्थितों ने अत्यंत रोचक व ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (वित्त/कार्मिक) श्री एस.एम. चैधरी ने कहा कि इस आयोजन से हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों की बदौलत ही हमें स्वतंत्र भारत में रहने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसके लिए हम सभी इन महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने उपस्थितों से पूरे कार्यक्रम दौरान उत्साहपूर्वक भाग लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन)  ए.के. सक्सेना ने उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाकर आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrut Mahotsav) से संबंधित कई  सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button