दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी यूपी से गिरफ्तार…
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, झगराखांड पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिले की झगराखांड पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का फरार आरोपी यूपी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना झगराखाण्ड में पीड़ित महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब 4 वर्ष पूर्व से जब वह नाबालिग थी। रमेश चौहान के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया जाता रहा। शादी करने को कहने पर टालमटोल करता रहा। महिला की रिपोर्ट पर धारा 376(2)(ढ) भा0द0वि0, 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध कायम किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण के आरोपी के थाना झगराखाण्ड क्षेत्र से फरार होकर उत्तर प्रदेश जाना पता चला। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के दिशा निर्देशन में विवेचना करते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम बनाकर आरोपी के पैतृक निवास उत्तर प्रदेश भेजा गया। प्रकरण में आरोपी रमेश चौहान पिता विंध्याचल चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जड़ार थाना पनियरा जिला महाराजगंज (उ0प्र0) को पकड़ा जाकर थाना झगराखाण्ड लाया गया। तथा प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह, सउनि धनंजय सिंह, प्र0आर0 रवि शर्मा, आर.कामेश्वर तिर्की, एवं सायबर सेल कोरिया के आरक्षक पुष्कल सिन्हा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com