Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चरचा कॉलरी के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, हमले में तीन घायल… घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुँची संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव…

चरचा कॉलरी के रिहायशी इलाके में घुसा भालू, हमले में तीन घायल…

घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुँची संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव…

कमलेश शर्मा, द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ नगरपालिका शिवपुर-चरचा के रिहायशी इलाक़े में शनिवार की रात्रि भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु एसईसीएल के रीजनल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया है। इस घटना में चरचा निवासी दिनेश वर्मा, कुद्दुस व फेेेरू घायल हो गये।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने देर रात्रि हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना। जहाँ सीएमओ डॉ के. सरकार ने उन्हें घायलों की हालत के बारे में बताया। इस दौरान काँग्रेस जन और घायलों के परिजन उपस्थित रहे। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आम जनों की सुरक्षा के लिए और कर्मचारियों बढ़ाएं और घायलों का समुचित इलाज कराएं।


विदित हो कि चर्चा कॉलरी में कई दिनों से एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ घूम रही है। जिसे अक्सर देर रात देखा गया है। जो कि शनिवार की शाम नगर पालिका शिवपुर चर्चा के शहरी क्षेत्र में पहुंच गई। रिहायशी इलाके के बीचो बीच जंगली भालू के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार चर्चा कालरी में सड़क से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों को अचानक भालू दिखाई दिया। जिससे वहां उपस्थित लोगों में दहशत मच गई। लोगों के शोर मचाने व पटाखे छोड़ने से भालू डर कर बगल की झाड़ियों में छिप गया। इसके कुछ देर पश्चात चर्चा कालरी के विभागीय वीटीसी सेंटर व कोरिया नीर के बीच की सड़क से होते हुए घनी आबादी वाले वार्ड क्रमांक 12 बीटीसी कॉलोनी में उसने प्रवेश किया।

बीटीसी कॉलोनी की ओर भालू का सामना सबसे पहले दिनेश वर्मा से हुआ दिनेश वर्मा ने भालू को देख कर बगल के घर में घुसने की कोशिश की तब तक भालू ने उनके हाथ के पंजे को काट लिया। लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें छोड़कर आगे की ओर बढ़ गया। गली कूचे से होते हुए भालू राम मंदिर के समीप स्थित वार्ड क्रमांक 11 राम मंदिर कॉलोनी में पहुंचा और इस दौरान उसने मोहम्मद कुददूस के ऊपर हमला कर दिया और आगे बढ़ गया। आगे भालू ने फेरु नामक व्यक्ति को घायल किया।

घटना के बाद तीनों घायलों को उपचार हेतु रीजनल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो घायलों दिनेश वर्मा व फेरु को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। एक अन्य घायल कुद्दुस का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button