बैकुंठपुर/ मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयासों से शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब ग्रामीण अंचल की सड़को का विस्तार हो रहा है। ग्राम रतनपुर एवं उससे सटे दुग्गी ग्राम में शुक्रवार को डीएमएफ मद से स्वीकृत 16 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाली नवीन सीसी सड़क का भूमि पूजन मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा की जब पूर्व विधायक अपने निवास ग्राम की सड़क नहीं बना सके तो वह मनेंद्रगढ़ विधान सभा में क्या विकास किये होंगे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। बीते 15 वर्षो तक उनकी सरकार रही उसके बाद वह स्वयं विधायक रहे और उनके स्वयं के ग्रामवासी सीसी सड़क जैसी मुलभुत सुविधा से वंचित रहे।
बहरहाल बीते कई माह से लगातार ग्राम रतनपुर से दुग्गी ग्राम को जोड़ने वाली सड़क के लिए मिल रही शिकायत पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने तत्काल इस बात की जानकारी कलेक्टर कोरिया को दी थी। कलेक्टर कोरिया द्वारा डीएमएफ मद से कुल 16 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका भूमि पूजन करते हुए क्षेत्रिय विधायक ने ग्राम वासियो को उसकी सौगात दी। जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्राम वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।