Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल, बहरासी वन परिक्षेत्र की घटना… विधायक के निर्देश पर एसडीएम पहुंचे हॉस्पिटल, घायल का हालचाल जाना…

जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल, बहरासी वन परिक्षेत्र की घटना…
विधायक के निर्देश पर एसडीएम पहुंचे हॉस्पिटल, घायल का हालचाल जाना…

कमलेश शर्मा, द-दो-न्यूज़

बैकुंठपुर/ ज़िले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के बहरासी वन परिक्षेत्र में पहुंचे एक जंगली हाथी ने इन दिनों आतंक मचा रखा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। शनिवार की शौच करने गए दो युवकों का हाथी से सामना हो गया। जिसमें से हाथी के हमले से एक युवक घायल हो गया वहीं एक अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहा। घटना बहरासी वन परिक्षेत्र के पचवारपारा की है।

फ़िलहाल घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां घायल का उपचार चल रहा है। हाथी अभी जनकपुर वन परिक्षेत्र के बड़काडोल में विचरण कर रहा है। घटना के बाद सविप्रा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक गुलाब कमरो के निर्देश पर एसडीएम भरतपुर आरएस चौहान हास्पिटल पहुँचे। उन्होंने हाथी के हमले में घायल युवक के बेहतर ईलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया। साथ ही एसडीएम आरपी चौहान ने हास्पिटल पहुँचकर घायल का हाल चाल जाना। वही डॉक्टर के मुताबिक घायल युवक खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button