Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित… पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विप्स एसईसीएल सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित…

पुलिस विभाग में डीएसपी मोनिका के नेतृत्व में संचालित होगा 1 सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम…

महिला एवं बाल विकास विभाग, विप्स एसईसीएल सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…

कमलेश-शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैैैकुंठपुर/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को कोरिया पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग व  एसईसीएल की महिला विंग विप्स सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कोरिया पुलिस द्वारा डीएसपी मोनिका के नेतृत्व में 1 सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा

पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोरिया पुलिस द्वारा ‘अभिव्यक्ति ‘ महिला जागरूकता कार्यक्रम सप्ताह का आयोजन दिनांक 8-03-2021 से 14-03-2021 तक किया जाएगा।इस अवसर पर 8 मार्च को सांस्कृतिक भवन बैकुंठपुर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजनीतिक महिला नेत्रियों, महिला प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, सहकारिता, बैंकिंग, खेल, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी ने बताया कि जिले में महिला जागरूकता कार्यक्रम का संचालन 1 सप्ताह तक किया जावेगा। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं का सम्मान होगा। द्वितीय दिवस- शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी जावेगी। तृतीय दिवस- जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को मानव तस्करी, कैरियर गाइडेंस, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही प्रताड़ना, नशा मुक्ति पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। चतुर्थ दिवस- सार्वजनिक क्षेत्र रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि में जाकर छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। पंचम दिवस- व्यवसायिक एवं शैक्षिक संस्थान स्कूल/कॉलेजों में जाकर साइबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार, कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। षष्टम दिवस- हाट बाजार, मेला मड़ई, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। सप्तम दिवस- महिलाओं हेतु खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा व कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मानस भवन में तथा एसईसीएल बैकुंठपुुर की महिला इकाई “विप्स” द्वारा रीज़नल हॉस्पिटल चरचा कॉलरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें कोविड-19 कोरोना के संक्रमण काल में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button