Top Newsछत्तीसगढ़हमर जिला

एक्सीडेंट ज़ोन बने मनसुख के धनुहर नाला में बनेगा नया पुल, बजट में शामिल… संसदीय सचिव की पहल पर गेज सहित अन्य पुल निर्माण के लिये बजट में मिली स्वीकृति…

एक्सीडेंट ज़ोन बने मनसुख के धनुहर नाला में बनेगा नया पुल, बजट में शामिल…

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव की पहल पर गेज सहित अन्य पुल निर्माण के लिये बजट में मिली स्वीकृति…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की विशेष पहल पर बिलासपुर मार्ग पर मनसुख में स्थित धनुहर नाले पर 850 लाख की लागत से वृहद पुल के साथ अन्य बड़े पुल-पुलियों के निर्माण के लिए लगभग 1400 लाख की राशि को बजट में शामिल किया गया। जिसमे नेशनल हाइवे 43 पर बैकुंठपुर के गेज पुल के साथ बैकुंठपुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम चेर व सलका के मध्य झुमका नाला, सरईगहना-जामपानी मार्ग पर तुमपानी नाला, तामडाँड़-कोडांगी मार्ग पर नउआ नाला सहित कई अन्य पुल-पुलियों का निर्माण होगा।संसदीय सचिव  अम्बिका सिंहदेव ने इसके लिए पहल करते हुए छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भी लिखा था।

उल्लेखनीय है कि छग शासन की संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका सिंहदेव ने राज्य शासन को क्षेत्र के विभिन्न जर्जर हो चुके पुल पुलियों के नव निर्माण के लिए राशि बजट में शामिल करने की मांग की थी। उन्होंने बैकुंठपुर के गेज नदी पुल पर नया पुल बनाने के साथ हमेशा दुर्घटनाओं का केन्द्र बन चुके धनुहर नाले पर नया पुल बनाने की भी मांग की थी। ताकि आए दिन इस पुल पर होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। उन्होंने पुल पुलियों की जर्जर स्थिति पर पहुंचने की जानकारी होने पर प्राथमिकता के साथ वर्षो पुराने जर्जर हो चुके पुल व पुलियों के निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

गौरतलब है कि बैकुंठपुर शहर में ही गेज नदी पर बना पुलिया रियासतकालीन है जो अब समय के साथ जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग इसी से होकर गुजरता है। एनएच 43 चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। लेकिन उससे पहले इस पुरानी पुलिया की जगह नई पुलिया बनाये जाने की जरूरत अब महसूस होने लगी है।

वहीं शहर से बिलासपुर मार्ग पर शहर सीमा के अंतिम छोर में चेर स्थित झुमका नाला की छोटी पुलिया भी पुरानी हो चुकी है। राज्य मार्ग पर बनी चेर की झुमका नाला पुलिया संकरी है जिस कारण यहां पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ऐसी स्थिति में झुमका नाला के पुलिया की जगह बडा पुल का निर्माण कार्य कराये जाने की जरूरत है। बैकुंठपुर से बिलासपुर मार्ग पर लगभग 12 किमी की दूरी पर ग्राम मनसुख के शुरूआत में धनुहर नाला दुर्घटनाओं का नाला बन गया है। इस पुलिया के पास एक वर्ष के अंतराल में भी दर्जनों बार बडी वाहने दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इसके अलावा बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में ऐसे कई पुल पुलिया है जो कालातीत हो चुके है जिसके चलते आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के सभी जर्जर व पुरानी हो चुकी पुलिया का नव निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक हो गया है। जिसकी पहल संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button