केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह पहुंची चरचा, हुआ भव्य स्वागत…
जमुई मोदी समाज के अखंड कीर्तन व जमनीपारा में रामचरित मानस कार्यक्रम में हुई शामिल…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ सरगुुजा सासंद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बुधवार को कोयलांचल क्षेत्र चरचा कॉलरी पहुंची। देर शाम चरचा मुख्य मार्ग में सेंट्रल बैंक के समीप केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह का भाजपा मंडल शिवपुर चरचा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित भाजपा पदाधिकारी व काफी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान रेणुका सिंह को फूल-माला व बुके दिए गए, वहीं बच्चों व महिलाओं के द्वारा आरती उतार कर उनका स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात वे सेंट्रल बैंक के समीप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जमुई मोदी समाज के द्वारा आयोजित अखंड कीर्तन में शामिल हुई। तत्पश्चात वे ग्राम पंचायत खरवत के जमनीपारा पहुंची। तथा वहां चल रहे श्रीरामचरित मानस गायन-वादन प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा रेणुका सिंह भाजयुमो नेता अंचल राजवाड़े के बिशुनपुर स्थित निवास पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु मुदली, राजेश सिंह, अरुण जायसवाल, बसंत राय, आशीष जैन, अभिजीत सिंह, संतोष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com