कोरिया ज़िले में एक बार पुनः कोरोना का ग्राफ बढ़ा, जिला जेल में मिले 25 मरीज…
मनेंद्रगढ़ में एक निजी स्कूल की छात्रा निकली कोरोना पाजेटिव्ह, बहन के भी पाजेटिव्ह होने की खबर…
कमलेश शर्मा-द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले में सार्वजनिक आयोजन, स्कूल खुलने व सोसल डिस्टेंसिग, मास्क सहित अन्य सावधानी ना बरतने के कारण एक फिर से जिले में कोरोना पांव पसार रहा है। जिला जेल बैकुंठपुर में गत दो दिनों में 25 बन्दी कोरोना पाजेटिव्ह पाए गए हैं। जिला जेल के बाद मनेन्द्रगढ़ के एक स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव निकली है। बताया जाता है कि छात्रा की बहन भी पाजेटिव्ह है। पूरे घटनाक्रम को देखते जिला प्रशासन भी नज़र जमाये हुए है कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर का कहना कि जेल प्रशासन, स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कोरिया ज़िले में कोविड-19 संक्रमण काल के बाद छुटपुट कोरोना के मरीज मिल रहे थे। इसमें कुछ दिनों से तेजी आ गई है। शनिवार को जांच के दौरान जिला जेल बैकुंठपुर में निरुद्ध 20 बन्दी कोरोना पाजेटिव्ह पाए गए थे। जिससे जिला व जेल प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। वहीं दूसरे दिन रविवार को फिर से 5 और बन्दी पाजेटिव्ह पाए गए है। सभी को अलग अलग रख कर इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा का कहना है कि जिला जेल में जांच के बाद शनिवार को 20 पाजेटिव्ह मिले थे। रविवार को 5 मरीज और पाए गये है। सभी को जेल के अंदर होम आईशोलेशन मं रखा गया है। साथ आवश्यक एहतियात के साथ दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहाह हैं। जेल स्टाफ़ सहित जेल के अंदर रहने वाले सभी बंदियों की कोरोना जांच भी पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही अब भारी पड़ रही है। जिला जेल में कल के 20 मरीज मिलने के बाद आज 5 और मरीज पॉजिटिव पाए गए है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला जिले के सभी स्टाफ के साथ जेल में निरूद्ध बंदियों का कोरोना जांच किया। जिसमें 5 और मरीज सामने आए। जिसके बाद सभी 25 मरीजों को जेल में आईशोलेशन वार्ड बना कर उन्हे रखा गया है, और वहीं उनका इलाज जारी है। जेल में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन हरकत में आ गया आया है, जेल में कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रबंधन और जिला प्रशासन दोनों हैरान है। जबकि जेल के अंदर पहुंचने वाले नए बंदियों को अलग मेडिकल वार्ड में रखा जाता है, और 15 दिन बाद उन्हें जेल बैरक में भेजा जाता है। दूसरी ओर स्कूलों के खुलने को लेकर व कोरोना पाजेटिव्ह मिलने से बच्चों के अभिभावक भी पशोपेश में है कि बच्चों स्कूल भेजें या ना भेजें ? क्योंकि प्रदेश में स्कूल खुलते ही कई स्कूलो में कोरोना पॉजीटिव बच्चे व स्टाफ़ मिल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा कल ही सभी स्कूलों के प्राचार्यो की मीटिंग लेकर कोविड 19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में अब तक 1 लाख 39 हजार 822 लोगों के टेस्ट किए गए है। जिसमें आरटी पीसीआर से जांच में 1256, ट्रू नाट से 1091 और एंटिजन टेस्ट से 3037 पॉजिटिव पाए गए है। यह जांच आगे भी लगातार जारी रहेगी। मरीज़ों की स्थिति को देखते हुए उन्हें कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज़ किया जा रहा है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com