खरवत रेलवे फाटक कल 30 जनवरी से स्थायी रूप से हो जायेगा बंद…
रेल प्रबंधन ने एसडीएम को लिखा पत्र, नवनिर्मित अंडर ब्रिज से होगा आवागमन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नेशनल हाइवे 43 से सटे बैकुंठपुर रोड-कटोरा स्टेशनों के मध्य खरवत रेलवे फाटक को सुरक्षागत कारणों से कल शनिवार 30 जनवरी 2021 से सड़क यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रबंधन ने पत्र जारी कर बताया कि बैकुंठपुर से सोनहत-रामगढ़ सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पास में ही किमी 971/03-04 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) से की गई है जिसमें सडक यातायात निर्बाध गति से चालू रहेगा।
इस सम्बंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल पथ बैकुंठपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर को पत्र लिखकर समपार फाटक संख्या एबी 43 किलोमीटर 970 के 15 और 16 बैकुंठपुर रोड कटोरा रेलखंड पर समपार स्थित खरवत रेलवे फ़ाटक को स्थाई रूप से यातायात हेतु बंद करने का पत्र जारी किया है।
साथ ही लिखा है कि जनसाधारण के लिए यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था समीप ही समपार संख्या एबी 43 पर स्थित किलोमीटर 970 के 15 सोलह के लिए एल एच एस रोड अंडर ब्रिज के द्वारा 971 के तीन चार से कर दी गई है। जो कि आवागमन हेतु हर पल बिना रोक-टोक के उपलब्ध रहेगा। यह आवागमन 30 जनवरी 2021 से पूर्ण रुप से बंद कर दिया जावेगा।
जिसकी जानकारी मंडल अभियंता विशेष बिलासपुर मुख्य स्टेशन प्रबंधक बैकुंठपुर रोड सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर को एवं अन्य उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। इस रोड अंडर ब्रिज के वैकल्पिक व्यवस्था के कारण यात्रियों के समय की बचत होगी और परिवहन यातायात आसान होगा।
विदित हो 23 सितम्बर 2016 को भी रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के खरवत रेलवे फ़ाटक बन्द कर दिया गया था। जिससे सोनहत-रामगढ़ मार्ग पर दिन भर सड़क यातायात बाधित रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। बाद में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा था व रेलवे द्वारा सबवे अंडर ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया गया था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com