खड़गवां में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ…
सांसद व विधायकद्वय की पहल लाई रंग, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर…
कमलेश शर्मा-“द डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक के किसानों की बहुचर्चित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोले जानी की मांग ने अब मूर्त रूप ले लिया है। बुधवार को खड़गवां में बैंक की शाखा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अज़हर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल व क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत के सयुंक्त प्रयास से उक्त बैंक का शुभारभ हुआ। इसके पूर्व उक्त बैंक से किसानों को अपने राशि आहरण के लिए चिरमिरी जाना पड़ता था। जहाँ किसानों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उक्त बैक के खड़गवां में खुलने से किसानों और ग्रामीण जनों में काफी हर्ष है।
इस अवसर पर विधायक विनय जायसवाल, नज़ीर अज़हर, वेदांती तिवारी, अशोक जायसवाल, प्रकाश तिवारी, गणेश राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सूर्य प्रताप सिंह, राम कृष्ण साहू, विजय जायसवाल, मनोज साहू, ग्राम पंचायत के सरपंच और जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओंकार पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, भुनेश्वर साहू, मनोज साहू और बैंक प्रबंधन का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com