श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु बैकुंठपुर में निधि समर्पण अभियान प्रारंभ…
15 जनवरी से एक पखवाड़े तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन…
कमलेश शर्मा-“द डॉन-न्यूज़”
बैकुंठपुर/ श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत कोरिया जिले में गक्त 15 जनवरी से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। जो कि आगामी 1 फ़रवरी तक चलेगा। इसी तारतम्य में मंगलवार की शाम को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक में श्रीराम भक्तों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं भारत माता की आरती की गई। इसी के साथ मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान की शुरुआत बुधवार की दोपहर बैकुंठपुर से की गई। जिसमे संदीप सोनी जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् , नरेश सोनी जी संचालक आईसेक्ट जिला संयोजक राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान कोरिया, शैलेन्द्र शर्मा संचालक ममता स्टूडियो व नगर संयोजक राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान, अशोक गुप्ता संचालक छिन्नमस्तिका मार्बल व नगर सह संयोजक एवं कमलेश गुप्ता छोटू संचालक सपना गारमेण्ट आर एस एस के कार्यकर्ता के द्वारा रसीद कटवाकर की गई। जिसमें प्रांत मंत्री विश्व हिन्दू परिषद छ.ग. विभूति भूषण पाण्डेय, प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी के समक्ष चेक प्रदान किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर से कोरिया विभाग के प्रमुख संदीप सोनी ने 51000 रुपये, जिला संयोजक नरेश सोनी ने 21000 रूपये, नगर संयोजक शैलेन्द्र शर्मा ने 5500 रुपये, नगर सहसंयोजक अशोक गुप्ता ने 5100 रुपये व कमलेश गुप्ता ने भी 5100 रुपये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र को चेक के माध्यम से समर्पित किया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com