20 साल बाद 300 करोड़ में बन रही 16 सड़कें : गुलाब कमरो…
विधायक गुलाब कमरो ने 2 दिन में 68 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन…
कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़
कोरिया/ पिछले 15 सालों में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित रहा एक भी विकास के कार्य नहीं कराए गए जो भी कार्य होते थे सिर्फ कागजों पर होते थे धरातल पर नहीं दिखाई देते थे ।लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से 2 सालों में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से कराए जा रहे विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस की सरकार जो कहती है वह करती है घोषणाओं को अमलीजामा पहनाकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारती है। पिछले 15 वर्षों में लोग सड़कों की मांग करते थे लेकिन सड़कें नहीं बनाई जाती थी। जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ी है। 20 साल बाद 300 करोड़ में 16 सड़कें बनाई जा रही हैं। उक्त बातें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 68 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं ।
भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने लगभग 68 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार किसान हितैषी मजदूर हितेषी गरीब हितैषी सरकार है जिनके उत्थान और विकास के लिए काम करती है ! भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र विकास के नाम पर पिछले 15 सालों से पूरी तरह उपेक्षित रहा है। यहां तक की पूर्व भाजपा विधायक व संसदीय सचिव अपने क्षेत्र में भी एक सड़क तक नहीं बनवा पाए। जब कांग्रेस की सरकार आई तो 2 सालों में ही पूर्व संसदीय सचिव के क्षेत्र में सीसी सड़क बन गई स्टेडियम का निर्माण हो गया और विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं ।कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल में इतने विकास कार्य भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में करा दिए गए जो पिछले 15 सालों में नहीं हुए हैं।
विधायक श्री कमरो ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार केल्हारी में तहसील की घोषणा की थी लेकिन केल्हारी को तहसील का दर्जा नहीं दिया गया। जब कांग्रेस की सरकार बनी तो केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा देकर तहसील बना दिया गया। इसके साथ ही नवीन तहसील भवन एवं बड़े अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है ! उन्होंने कहा कि 20 साल बाद भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ की 16 सड़कों को बनाया जा रहा है ! विधायक श्री कमरो ने केंद्र द्वारा बनाए गए किसानों के लिए 3 कानूनों को भी किसानों के हित में नहीं बताया है ! उन्होंने भूमि पूजन के दौरान भलोर में हाई मास्क लाइट एवं पूरे पंचायत में स्ट्रीट लाइट एवं ग्राम पंचायत महाई में 5 लाख की सीसी रोड एवं 5 लाख की स्ट्रीट लाइट की घोषणा की है ! उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे सोनहत भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क नहीं बचेगी। जिसको सीसी रोड के रूप में ना बना दिया जाए हर गली मोहल्ले में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा ! विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में और तेज गति से विकास के कार्य किए जाएंगे ! इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह करियाम, सिरौली सरपंच अमोल सिंह मरावी, चौघडा सरपंच संतोष सिंह, आनंद राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे !
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com