नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रो का सतत् निगरानी करने के दिये निर्देश…
कमलेश शर्मा- “द डॉन-न्यूज़”
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोरिया जिला प्रवास पर की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने एडवेंचर पार्क चिरमिरी की प्रगति की जानकारी लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां एवं नगर निगम आयुक्त चिरमिरी को डीपीआर, नक्शा, खसरा अन्य महत्वूपर्ण जानकारी एकत्रित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल काॅलेज तथा नागपुर में शासकीय महाविद्यालय की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में किसी भी प्रकार के नये भवन या मकान का निर्माण होता है उसमे वाटर हारवेस्टिंग बनवाने एवं उसका पालन अनिवार्यः करने के लिए कहा। जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु डबरी, तालाब, बांध, नाला इत्यादि जल संरक्षण के लिए जितने भी विभाग कार्यरत है। सभी को वाटर रिचार्ज करने हेतु निर्देश दिये है।
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने सुपोषण अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त करना राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इस योजना का जिले मे अच्छे से क्रियान्वयन हो, इसका अधिकारी ध्यान रखें और इसका प्रचार-प्रसार भी करें। इसी क्रम में उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक योजना, वन अधिकार पट्टा, फसल बोनी, पीएम किसान सम्मान निधि आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com