कोरियाछत्तीसगढ़राजनीतिहमर जिला

क्षेत्र के विकास कार्यों से भाजपाइयों को हो रही तकलीफ़:- MLA डॉ विनय भाजपा के पुतला दहन के बाद कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि वितरण यज्ञ…

क्षेत्र के विकास कार्यों से भाजपाइयों को हो रही तकलीफ़:- MLA डॉ विनय

भाजपा के पुतला दहन के बाद कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि वितरण यज्ञ…

कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़

चिरमिरी/ बीते दिनों नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष के सम्मान समारोह के दौरान विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल ने कहा था कि 2 साल पहले जब भाजपा की सरकार थी तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बिस्तरों में कुत्ते सोते थे। जिसके विरोध में भाजपा मंडल चिरमिरी के नेतृत्व में विधायक निवास घेराव के साथ विधायक का पुतला दहन किया गया। इसके जवाब में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व में बड़ा बाजार दुर्गा पंडाल में पूर्व विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सद्बुद्धि वितरण यज्ञ का आयोजन किया गया ।

जहाँ पर कांग्रेस वक्ताओं द्वारा वर्तमान विधायक के चिरमिरी के प्रति प्रेम एवं कराए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। वहीं डॉ विनय जायसवाल के द्वारा कहा गया कि भाजपा को तकलीफ इस बात की है कि चिरमिरी में विकास कार्य उनके सोच से आगे चल रहै है चिरमिरी में सड़क, जल आवर्धन , अस्पताल उन्नयन का कार्य लगातार जारी है। वहीं एसईसीएल से निष्कासित लोगों की लड़ाई लगातार लड़ रहा हूँ। चिरमिरी में स्थायित्व के लिए एडवेंचर पार्क चालू करवाने की बात कर रहा हूँ। नया खदान खुलवाने की बात कर रहा हूँ तो भाजपा के लोगों को पूर्व विधयाक को तकलीफ है। मैं जो भी कार्य कर रहा हूँ क्षेत्र के विकास के लिए कर रहा हूँ ना कि 2 -2 करोड़ रुपये से घाट कटिंग का कार्य कर रहा हूँ । भाजपा के लोगों को सद्बुद्धि मिल सके इसलिए साथियों के साथ यज्ञ कुंड के माध्यम से हवन कर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ । वहीं कार्यक्रम के दौरान समाचार पत्र के 2017 के पेपर कटिंग को पत्रकारों को बांटा गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी के बिस्तर पर कुत्ते वाली तस्वीर लगी हुई थी । विधायक द्वारा इस तस्वीर को दिखा भाजपा के चाल चरित्र को दर्शाने वाली तस्वीर बताया गया । इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।कार्यक्रम में महापौर चिरमिरी कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा, प्रकाश तिवारी, शंकर राव, सोहन खटीक, राजा मुखर्जी, संदीप सोनवानी नीलांचल रावल, राजेन्द्र बेदी ,शहाबुद्दीन, सुनील कुमार, इंदरजीत सिंह, पीयूष, राहुल पटेल, गनी अनवर, ओमप्रकाश कश्यप,शनी चौथा, निर्मला कुमारी ,शैल कुमारी, के साथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button