मछुआरों की समस्या जानने मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे कोरिया…
विभागीय अधिकारियों व समाज के लोगों से की मुलाक़ात…
कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड एवं मछुआ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद अपने सरगुजा संभाग के दौरे के बीच गत दिनों कोरिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मछली पालन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय मछुवारों से मुलाकात की। उनके किये गए कार्यो एवं उनकी समस्याओं को सुना साथ ही जो कमियां है उसे जल्द दूर करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने मछली पालन से संबंधित सामग्री का वितरण भी किया। अपने कोरिया दौरे में वे मछुवारा समाज के सभी वर्गों से रूबरू हुए। उन्होंने समाज को शिक्षित और सही दिशा में चलने को कहा। उनके साथ दौरे में जिला पंचायत सदस्य रायपुर हरिशंकर निषाद, मछुआ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संतोष मांझी, निज सहायक शिवपाल धीवर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com