कांग्रेस MLA के बयान से कोरिया में मचा बवाल, भाजपाईयों ने फूंका पुतला…
बयान के विरोध में भाजपा ने MLA कार्यालय का घेराव कर ली आमसभा…
कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर (कोरिया)/ “भाजपा के शासन में अस्पताल के बिस्तर पर कुत्ते सोया करते थे” मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के इस बयान को लेकर कोरिया ज़िले में बवाल मच गया है। बयान के विरोध में बीजेपी ने विधायक कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की और विधायक का पुतला फूंका। तथा आमसभा का आयोजन कर विधायक को आड़े हाथों लिया। विधायक के बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा करते हुए चिरमिरी में विधायक निवास के कुछ दूर हनुमान मंदिर एकता नगर से रैली निकाल कर विधायक कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया। जिसे रास्ते में ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ताओं में झूमा झपटी भी हुई ।
आम जनता का अपमान करने के इस बयान पर विधायक विनय जायसवाल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल व भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने कही थी। लेकिन विधायक डॉ विनय जायसवाल ने माफी नहीं मांगी तथा सोसल मीडिया पर अपने बयान को लेकर सफाई दी। माफी नही मांगने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक का विरोध किया। इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोका । इसी बीच गुरुद्वारा काम्प्लेक्स के पास आमसभा कर विधायक विनय जायसवाल का पुतला दहन किया गया। आमसभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक दीपक पटेल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने सम्बोधित भी किया।
आमसभा में अपना उद्बोधन देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि डॉ विनय जायसवाल निष्क्रिय व विवादित विधायक है। जिस चिकित्सालय के बेड से ठीक होकर ना जाने कितने मरीज घर गए उसकी तुलना वह कुत्ते के साथ कर रहे हैं। जो क्षेत्र की जनता का घोर अपमान है। विधायक विनय जायसवाल सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांग ले अन्यथा यह आंदोलन लंबा चलेगा। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर विधायक सारी मर्यादाए भूल चुके हैं और गलत बयान बाजी करते हैं। जिस क्षेत्र की जनता ने उन्हें गद्दी में बैठाया वह उनका ही मजाक उड़ा रहे हैं। यह क्षेत्र की जनता का अपमान है साथ ही अत्यंत निंदनीय है।
पूर्व विधायक दीपक पटेल ने भी विधायक डॉ विनय जायसवाल के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आप सोशल मीडिया में गूगल से फोटो निकालकर चिरमिरी क्षेत्र की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। आपको विधायक व आपकी पत्नी को चिरमिरी क्षेत्र की जनता ने प्रथम नागरिक महापौर बनाया है, और ऐसे में आप क्षेत्र की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो सरासर गलत है।
उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक डॉ विनय जायसवाल का बयान अब उनके लिए गले की हड्डी साबित हो रहा है, उनके द्वारा सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार चिकित्सालय में 2 वर्ष पूर्व अस्पतालों के बेड में कुत्ते सोया करते थे और गूगल से पुरानी फोटो निकालकर पोस्ट करना मंहगा पड़ता जा रहा है। अब उनके इस विवादित पोस्ट को लेकर भाजपाइयों को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। धरना प्रदर्शन, घेराव व आमसभा कर दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक दीपक पटेल, पूर्व महापौर डमरु बेहरा, जमुना पांडे, कीर्ती बासो पूर्व सभापति, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, शेर मोहम्मद,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर जैन, नरेंद्र साहू, सुनीता सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com