नपा के तुग़लकी फरमान व भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ भाजपा का धरना-प्रदर्शन…
घड़ी चौक में आमसभा, जन सुविधा व चुनावी घोषणाओं के मुद्दे पर की घेराबंदी…
कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल घड़ी चौक में रविवार को भाजपा मंडल बैकुंठपुर द्वारा नपा प्रशासन के विरुद्ध आमसभा एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा पदाधिकारियों ने शहर सरकार को नागरिक सुविधाओं की अनदेखी के साथ भ्र्ष्टाचार को लेकर घेरा व आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि भाजपा मंडल शहर द्वारा गत 6 जनवरी को कलेक्टर को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिसमें नपा बैकुंठपुर के द्वारा शहर के अंदर फुटपाथ पर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों से प्रतिदिन 50 रु टैक्स के रूप में वसूली किये जाने एवं शहरवासियों से सफाई के रूप में एक नया टैक्स वसूली किये जाने सम्बंधी विषय का उल्लेख था। जिसे लेकर भाजपाइयों ने रविवार को शहर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
आमसभा के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि नपा अध्यक्ष द्वारा चुनाव के समय जो घोषणाएं की गई थीं उसमें से आधे से अधिक घोषणाएं को उन्होंने पूरा नहीं किया है। जबकि उनका कार्यकाल समाप्ति की ओर है। इसके उलट उन्होंने जाते जाते फुटपाथ के छोटे व्यापारियों से अवैध वसूली का तुगलकी फ़रमान जरूर सुना दिया। भाजपा के नेताओं ने आगे कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण करने की बजाए सड़क के ऊपर डामर बिछा दिया गया। स्विमिंग पुल की घोषणा भी झूठी रही। जिला अस्पताल में धर्मशाला व मरीजो के परिजनों के आवास की व्यवस्था नहीं हुई। व्यवस्थित नालियां और ढक्कन तक घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गए। जगह-जगह महिला और पुरुष प्रसाधन निर्माण, व्यवस्थित खेल परिसर, दुपहिया-चार पहिया वाहन का स्टैंड, शव वाहन, पौधारोपण, दर्शनीय स्थलों का विकास और तालाब का सौंदर्गीकरण, सामुदायिक भवन व्यवस्थित बनाने जैसी अनेक घोषणाएं आज भी अधूरी है। इस दौरान भाजपा के नेताओं ने बाजारपारा स्थित जोड़ा तालाब के गहरीकरण करने के नाम बार-बार पैसे निकालने के भ्रष्टाचार को भी आरोप लगाया। धरना-प्रर्दशन व आमसभा के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भानु पाल, सुभाष साहू, विपिनजायसवाल, बसंतराय, सुरेंद्र चक्रधारी, पंकज गुप्ता, सुदीप सोनी, सुजीत गुप्ता, सुवेज अहमद, नेपालु, अरविंद सिंह (डब्ल्यू ), अमित श्रीवास्तव, मनोज सोनी, अनुराग दुबे, शारदा गुप्ता, हर्षल गुप्ता, प्रखर गुप्ता, रिचेश सिंह, गुलाब गुप्ता, रजनीश गुप्ता,अरशद खान, राजेश नायक ,रवि त्रिपाठी, विजेंद्र जायसवाल, मासूम अहमद, शहीद, आलोक नामदेव, अभिनंदन सिंह, आलेख नामदेव, चंदेल , रेखा सिंह, मंजू जीवनानी, सुमित गुप्ता, रमेश राजवाड़े , अनूप अग्रवाल, पिंटू सरदार, घनश्याम साहू, बिजेंद्र जायसवाल, रवि त्रिपाठी, राजेश नायक, रमेश राजवाड़े, शाहिद भाई एवं आयुष नामदेव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com