तूलिका प्रजापति व दीपक अग्रवाल सहित 7 अधिकारियों को IAS अवार्ड…
कमलेश शर्मा- द डॉन न्यूज़
भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारी का IAS अवार्ड किया गया है। जिसमें कोरिया ज़िले के जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर रह चुकी तूलिका प्रजापति का नाम भी शामिल हैं। वे वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर के पद पर पदस्थ हैं। वहीं इसमें शामिल दीपक कुमार अग्रवाल भी मनेंद्रगढ़ व बैकुंठपुर में एसडीएम रह चुके हैं। भारत सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के सभी 07 अधिकारियों के IAS अवार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन अधिकारियों को IAS अवार्ड हुआ है। उनमें तूलिका प्रजापति व दीपक कुमार अग्रवाल सहित जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हृषि मोहबिया, फरिहा आलम और रोहतिमा यादव का नाम शामिल हैं। इस बार प्रमोशन से बनने वाले आईएएस के 07 पदों के लिए 21 डिप्टी कलेक्टरों के नाम भारत सरकार को भेजे गए थे। इनमें तीन नाम सीनियर अफसरों के थे। जिसमें अरबिंद एक्का 99 बैच, संतोष देवांगन 2000 और हीना नेताम 2002 बैच थे। लेकिन गोपनीय चरित्रावली के चक्कर में इन तीनों अधिकारियों का नाम कट गया।
देखें आदेश…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com