Healthकोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

जिले में हुई कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की मॉकड्रिल… कलेक्टर व सीएमएचओ पहुंचे सेंटर, मॉकड्रिल का लिया जायजा…

जिले में हुई कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की मॉकड्रिल…

कलेक्टर व सीएमएचओ पहुंचे सेंटर, मॉकड्रिल का लिया जायजा…

कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन टीकाकरण की मॉकड्रिल जिले में तीन जगहों पर की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पटना में कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर, और सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, मनेन्दगढ में एसडीएम नयनतारा तोमर और ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंन्द, डोमनहील (चिरमिरी) में डीपीएम रंजना पैकरा की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान टीका लगाने से लेकर वैक्सीन को लाने और सुरक्षित ले जाने का ट्रायल भी किया गया।


कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल सफल रहा। प्रशासन कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। अभी हमें सतर्क रहना होगा साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने कहा कोरोना टीकाकरण की मॉकड्रिल जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मॉकड्रिल के तहत टीका लगने के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को लगभग आधा घंटा तक सेंटर में ही रुकवाया गया। इस बीच प्रत्येक सेंटर में 5-5 लोगों की रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई यानी टीकाकरण के बाद प्रतीकात्मक लाभार्थी को अगर कुछ असहज लगने लगे या साइड इफैक्ट की शिकायत आई तो क्या करना है, इसका भी ट्रायल किया गया। टीकाकरण पूरा होने के बाद वैक्सीन किट को कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंचाने की भी मॉकड्रिल हुई। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवान भी तैनात किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की सूची बना ली गई है।


इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.एस.सिंह ने बताया “ वैक्सीन के पहुंच जाने पर चिह्नांकित किए गए लाभार्थियों का आईडी चेक किया गया जिसके सत्यापन के बाद उसे टीकाकरण के लिए चेंबर में भेजा गया। कोरोना टीकाकरण की मॉकड्रिल सफल रही। मॉकड्रिल के पहले प्रतीकात्मक लाभार्थी को कॉल किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन को कोल्ड चेन से सेंटर तक पहुंचाने का भी ड्रिल किया।


डीपीएम रंजना पैकरा ने बताया , “जिले में 24 कोल्ड चेन प्वाइंट और कुल 50 सेशन साइट निर्धारित है| कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा इससे बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रत्येक सेंटर में 25-25 प्रतीकात्मक लाभार्थी को बुलाया गया। मॉकड्रिल के क्रम में सबसे पहले संबंधित क्षेत्र के लाभार्थियों को टीकाकरण की सूचना देने के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। कॉल के माध्यम से उन्हें संबंधित सेंटर की जानकारी दी गई। साथ ही सेंटर पर पहुंचने का समय भी बताया गया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मनेन्द्रगढ और सीएचसी पटना में 25-25 और शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंन्द डोमनहील चिरमिरी में 19 प्रतीकात्मक लाभार्थी पर ट्रायल किया गया।
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में मॉकड्रिल के निर्देश दिए हैं। इसी कडी में जिले में मॉकड्रिल के तहत टीका की मॉकड्रिल की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button