Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

निदेशक कार्मिक एसईसीएल डॉ आरएस झा पहुंचे बैकुंठपुर प्रवास पर… रेस्टहाउस में सयुंक्त सलाहकार व कल्याण समिति की ली बैठक…

रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की पोस्टिंग व डायलिसिस की सुविधा, महाजन स्टेडियम की होगी रिपेयरिंग, पाण्डवपारा में बनेगा वुडन बैडमिंटन कोर्ट, डीएवी स्कूल में शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद...

निदेशक कार्मिक एसईसीएल डॉ आरएस झा पहुंचे बैकुंठपुर प्रवास पर…

रेस्टहाउस चरचा में सयुंक्त सलाहकार व कल्याण समिति की ली बैठक…

रीज़नल हॉस्पिटल चरचा में होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की पोस्टिंग व डायलिसिस की सुविधा, महाजन स्टेडियम की होगी रिपेयरिंग, पाण्डवपारा में बनेगा वुडन बैडमिंटन कोर्ट, डीएवी स्कूल में शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद…

कमलेश शर्मा-द डॉन न्यूज़

बैकुंठपुर/ एसईसीएल के निर्देशक कार्मिक डॉ. आरएस झा मंगलवार को एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। चरचा आरओ स्थित पंचवटी रेस्टहाउस पहुंचने पर आगवानी की गई तथा नववर्ष की बधाई देते हुये उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र विश्वनाथ सिंह की उपस्थिति में समस्त विभागाध्यक्ष एवं संयुक्त सलाहकार समिति व कल्याण समिति बैकुंठपुर क्षेत्र की बैठक ली।

बैठक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह व अन्य अधिकारियों तथा जेसीसी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें कोल उत्पादन व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें महाजन स्टेडियम का जीर्णोद्धार, रीजनल हास्पिटल में डायलिसिस की सुविधा, बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण व अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में श्री झा ने तत्काल पाण्डवपारा में वुडन बैडमिंटन कोर्ट बनाये जाने की घोषणा की। महाजन स्टेडियम के सम्बंध में उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिल चुका है शीघ्र ही स्टेडियम के मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इसके पश्चात निदेशक कार्मिक आरएस झा ने कोल् नेट में हो रही विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि सीएमपीएफ और ग्रेज्युटी का भुगतान समय पर किया जाएगा। इसके अलावा डीएवी स्कूल में शिक्षकों की कमी, रीजनल हॉस्पिटल चरचा में नाक, कान व गला विशेषज्ञ तथा दन्त विशेषज्ञ की कमी व डायलिसिस सुविधा की ओर ध्यानाकृष्ट करवाये जाने पर उन्होंने रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति व विश्रामपुर से डायलिसिस मशीन को रीज़नल हॉस्पिटल चर्चा में शिफ्ट कराए जाने का भी आश्वासन दिया।

इस दौरान श्री झा कोल उत्पादन बढ़ाने के सम्बंध में भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे हम अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। बैठक में कटकोना से वाहन से प्रतिदिन चरचा आरओ डियूटी आने वाले कर्मचारियों के चरचा से कटकोना ट्रांसफर के सम्बंध में भी बात की गई। जिस पर उन्होंने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही। विदित हो कि एसईसीएल बिलासपुर के निदेशक कार्मिक आरएस झा इसी माह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पंचवटी रेस्टहाउस में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर विश्वनाथ सिंह, ऑपरेशन जीएम एमके बजाज, एसओसी मृत्युंजय कुमार, एसओ फायनेंस श्री घोष, ऑफिसर्स एसोशिएशन के अनुज कुमार, पाण्डवपारा से अरविंद कुमार, कटकोना से एसके दास, चरचा आरओ के कॉलरी मैनेजर वी, श्रीनिवास, विजयशंकर ओझा, ट्रेड यूनियन से हरी यादव, योगेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्रपाल सिंह,एमएच खान, पंकज मिश्रा, भूपेंद्र यादव, इंद्रदेव चौहान, शेषमणि पटेल, लक्ष्मी प्रसाद, अतुल गुप्ता, अशोक दुबे, रियाजुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button