17 वर्षों से फरार दुष्कर्म का वारंटी धराया, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-द-डॉन न्यूज़
बैकुंठपुर/ पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी के निर्देशानुसार अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश पर नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आर. पी. साय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में भयमुक्त वातावरण तैयार करने अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में धारा 376 भादवि. के फरार आरोपी विजेंद्र उर्फ बैगा आत्मज रामजतन पनिका निवासी भांडी बैकुंठपुर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जो लगभग 17 वर्षों से फरार था व दूसरे राज्य / जिले में लुक छिप कर रह रहा था। जिसकी तलाश विगत कई वर्षों से पुलिस कर रही थी। जो कभी कभी मौका देखकर लुक छुप कर अपने परिवार से मिलने घर आता था। जिसे पकड़ने हेतु थाना प्रभारी के .के. शुक्ला द्वारा टीम बनाकर धरपकड़ किया जा रहा था । आज दिनांक 5/1/ 2020 को प्रातः 4:00 बजे आरोपी के घर आने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा । इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के साथ टीम के उपनिरीक्षक गंगा साय पैकरा , सउनि महेश कुशवाहा, प्र.आर 37 शशि भूषण एवं आरक्षक विमल जैसवाल, जगदीश साहू, सुरेन्द्र भगत का विशेष योगदान रहा ।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com