वाहन चोरी का आरोपी धराया, निशानदेही पर 7 बाइक भी जप्त…
कमलेश शर्मा-कोरिया-द डॉन न्यूज़
ज़िले की मनेंद्रगढ़ पुलिस ने एक वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी बाबूलाल पिता मेरसाय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना झगराखाड जिला कोरिया का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 07 नग मोटर सायकल भी जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवनारायण सिंह मनेंद्रगढ़ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.01.2021 को वह मनेन्द्रगढ बाजार काम से आया था । और उसकी एचएफएस डिलक्स मोटर क्रमांक सीजी-16-सीएफ-8839 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 03/2021 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण तथ्यो से पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके को अवगत कराया गया। एवं प्राप्त निर्देशो के आधार पर थाना स्तर पर दो टीमो का गठन किया गया। मुखबीरों एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी बाबूलाल पिता मेरसाय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना झगराखाड की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने पेण्ड्रा, मरवाही व मनेन्द्रगढ क्षेत्र में 07 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किये गये समस्त वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, सहायक उप निरीक्षक नईम खान, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक इस्ताक खान, राकेश शर्मा, जितेन्द्र ठाकुर, विद्यानन्द, प्रमोद यादव, राजेश रगडा व भूपेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com