देर शाम तक गौरघाट में नही मिला युवक का शव, अम्बिकापुर से आयेगी रेस्क्यू टीम…
गौरघाट जलप्रपात में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले के सोनहत विकासखंड स्थित गौरघाट जलप्रपात में रविवार को एक दुःखद हादसा हो गया। गौरघाट पिकनिक मनाने गए पटना निवासी एक युवक की पानी मे डूबने से की खबर सामने आई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर कोरिया, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम सोनहत प्रशांत ठाकुर मेडिकल, नगरसेना व एनडीआरएफ की टीम पहुंची मौक़े पर पहुंच गई थी। नगरसेना के गोताखोर देर शाम तक शव को नही निकाल पाए थे।
मिली जानकारी के अनुसार पटना थानाक्षेत्रांर्गत निवासी कुछ युवक रविवार की सुबह पिकनिक मनाने सोनहत विकासखंड स्थित गौरघाट जलप्रपात गये हुए थे। इसी दौरान नहाने के लिए पानी में उतरा एक युवक गहराई में चला गया और पानी में डूब गया। घटना के बाद इसकी जानकारी उसके साथ गए दोस्तों ने अपने संपर्क वालों को दी। जिसके बाद युवक के परिजन भी गौरघाट के लिए रवाना हुए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को जब घटना की खबर मिली तो वे भी मेडिकल व रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक पानी में डूबे युवक का शव नही निकाला जा सका था। घटना स्थल पर पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू कार्य नही हो सका। फ़िलहाल बैकुंठपुर से बड़ा जाल मंगाया गया है व अम्बिकापुर से रेस्क्यू टीम से संपर्क किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोनहत ब्लाक व जनपद के अधिकारी-कर्मचारी भी रविवार को गौरघाट पिकनिक मनाने पहुंचे थे। जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की तत्काल जानकारी हो गयी व रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।
सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने घटना पर दुख प्रकट किया…
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गौरघाट में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। विधायक श्री कमरो ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दुख की इस घड़ी में मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ ही परिवार को इस दुख को सहने सम्बल प्रदान करने की कामना की है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com