जिपं सीईओ तुलिका का तबादला बलरामपुर, कुणाल दुदावत होंगे कोरिया के नए सीईओ…
कुणाल पहले बने आईपीएस फिर आईएफएस अब आईएएस…
कमलेश शर्मा-कोरिया
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी सर्जरी करते हुए आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के बाद 6 डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। जिसके तहत कोरिया जिले में पदस्थ जिला सीईओ तूलिका प्रजापति को बलरामपुर का सीईओ बनाया गया है।
वहीं कुणाल दुदावत (भाप्रसे) कोरिया जिला पंचायत के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगें। उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली महासमुंद से जिला पंचायत सीईओ कोरिया के पद पर राज्य शासन ने पदस्थ किया है।
उल्लेखनीय है कि 2017 बैच के आईएएस कुणाल दुदावत बिलासपुर में लगभग 1 वर्ष तक सहायक कलेक्टर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में फेज 2 प्रोफेशनल कोर्स पूरा किया। कोर्स पूरा करने के बाद शासन ने उन्हें बिलासपुर जिले में नियुक्ति प्रदान की। वे एसडीएम कोटा के पद पर भी रह चुके हैं। श्री कुणाल दुदावत आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साईंस में स्नातक है। श्री दुदावत इसके पूर्व 2016 बैच में आईपीएस और पूर्व में आईएफएस भी रहे हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com