कोरियाछत्तीसगढ़राजनीतिहमर जिला

मनेंद्रगढ़ में नियमित उपपंजीयक ना होने से जनता को हो रही परेशानी… कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सयुंक्त सचिव राजेन्द्र तिवारी में राजस्व मंत्री को लिखा पत्र…

मनेंद्रगढ़ में नियमित उपपंजीयक ना होने से जनता को हो रही परेशानी…

कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सयुंक्त सचिव राजेन्द्र तिवारी में राजस्व मंत्री को लिखा पत्र…

कमलेश शर्मा-कोरिया

मनेंद्रगढ़/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेंद्र तिवारी ने जयसिंग अग्रवाल राजस्व मंत्री छ0ग0 शासन को मनेन्द्रगढ़ में उपपंजीयक की नियमित नियुक्ति बाबत् आग्रह पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेखित है कि कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ तहसील के अंतर्गत उपपंजीयन कार्यालय लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से संचालित है। पूर्व में मनेन्द्रगढ़ उपपंजीयक कार्यालय में उपपंजीयक अजय कुमार देवता के स्थानान्तरण के बाद से कोई भी नियमित उपपंजीयक इस कार्यालय को नहीं मिला है। तथा उपपंजीयक बसंत कुजूर जो कि बैकुण्ठपुर से आते थे, वे भी स्थानान्तरित हो चुके हैं। उसके बाद कोई भी नियमित अधिकारी मनेन्द्रगढ़ उपपंजीयक कार्यालय को नहीं मिला है। यह कि वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार उपपंजीयक के अतिरिक्त प्रभार पर है। किन्तु वे प्रशासनिक व्यस्तता के कारण उपपंजीयक कार्यालय में पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। जिससे न केवल राजस्व की क्षति होती है बल्कि मनेन्द्रगढ़ नगर एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः आपसे सादर आग्रह है कि मनेन्द्रगढ़ उपपंजीयक कार्यालय में नियमित उपपंजीयक की नियुक्ति करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button