राज्य सरकार के दो वर्षों का लेखा-जोखा पेश करेंगे संसदीय सचिव चिंतामणि महराज…
सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी मिली सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो को…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी देने मंत्रीगण व संसदीय सचिव को विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है। जो कि प्रेस से मुखातिब होकर राज्य शासन के कार्यों से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य शासन के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोरिया जिले में 16 दिसम्बर को अपरान्ह 4 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। संसदीय सचिव एवं विधानसभा क्षेत्र सामरी के विधायक श्री चिंतामणी महाराज प्रेस को संबोधित करेंगे। वहीं सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो को सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी मिली है। विधायक श्री कमरो दिनांक 16 दिसम्बर दिन बुधवार को सूरजपुर जिले में मीडिया से मुखातिब होकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यो की देंगे जानकारी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com