कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

टूटा पैर लेकर 5 दिनों से जिला अस्पताल में बिलख रहा है मासूम… मुख्यमंत्री का प्रवास व एनेस्थीसिया के डॉक्टर का ना होना इलाज़ में बना बाधक…

टूटा पैर लेकर 5 दिनों से जिला अस्पताल में बिलख रहा है मासूम…

मुख्यमंत्री का प्रवास व एनेस्थीसिया के डॉक्टर का ना होना इलाज़ में बना बाधक…

कमलेश शर्मा-कोरिया

बैकुंठपुर/ संवेदनशीलता का दम्भ भरने वाले जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के साथ जिले का स्वास्थ्य अमला एक दुर्घटना में घायल व जिला अस्पताल में गत 5 दिनों से भर्ती एक बच्चे का इलाज नही करा पा रहा है। जिससे बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है व परिजन हलाकान हैं। रही सही कसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवसीय कोरिया प्रवास ने पूरी कर दी। जहां ज़िले का स्वास्थ्य अमला उनकी देखभाल में लगा हुआ था।

विदित हो कि चरचा कॉलरी के वार्ड क्रमांक 15 का निवासी शौर्य पिता कालीचरण उम्र 8 वर्ष विगत 5 दिनों से जिला अस्पताल बैकुंठपुर के सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 23 में भर्ती है। लेकिन अभी तक उसका समुचित इलाज व ऑपरेशन नहीं हो पाया है। घायल बच्चा साइकल चलते वक़्त दुर्घटना का शिकार हो गया था। और उसका दायां पैर टूट गया। जिसे उसके परिजन द्वारा जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया। पैर टूटने की वजह से विगत 5 दिनों से जिला चिकित्सालय में भर्ती यह 8 वर्षीय गरीब बच्चा दर्द की वजह से बेड में पड़े पड़े रो-रोकर बेहाल हो रहा है।

बच्चे का दुर्भाग्य है कि वह बीपीएल परिवार से है, और कोई राजनीतिक रसूख नहीं है। वरना अभी उसका समुचित इलाज हो जाता या बाहर रेफ़र कर दिया जाता। जिला अस्पताल में बच्चे का जांच कर रहे डॉक्टर ने एनेस्थीसिया स्पेसलिस्ट ना होने का कारण बताते हुए समुचित इलाज नहीं हो पाने की बात कही है।

वहीं बच्चे के परिजन का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वे बच्चे को इलाज हेतु बाहर ले जा सकें। इस संबंध में जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नही किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button