जंगली भालू के हमले से 4 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल…
क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर एसपी के साथ मौक़े पर पहुंचा वन अमला, रेस्क्यू कार्य देर रात समाप्त…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ कोरिया ज़िले के सोनहत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अंगवाही में जंगली भालूू के हमले का रेस्क्यू कार्य रविवार की रात समाप्त हो गया। वन विभाग व पुलिस की टीम देर रात तक रेस्क्यू कार्य मे जुटी रही। रेस्क्यू कार्य के दौरान मौके से कुल 4 शव बरामद किये गए व पेेेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की जान बचाई गई । वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए। पूरा रेस्क्यू कार्य क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ कोरिया की उपस्थिति में पूरा हुआ । विदित हो कि रविवार की शाम सोनहत क्षेत्र के पंडो बाहुल्य ग्राम अंगवाही में जंगली भालू ने जंगल गए हुए ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक ग्रामीण दम्पत्ति सहित कुल 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह, डीएफओ कोरिया व वन विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए थे। तथा लगातार घटनाक्रम पर नज़र बनाये हुए थे।
रेस्क्यू कार्य के दौरान भालू के डर से पेड़ पर चढ़े एक ग्रामीण को जेसीबी की सहायता से नीचे उतारा गया। जिसने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। विधायक गुलाब कमरो व अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का ढाढ़स बंधाया। स्थानीय लोगो के अनुसार रविवार की शाम गांव के ही ग्रामीण हर्रा बिनानी जंगल गए हुए थे। तभी अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना आक्रामक था कि 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राम बाई और फूलसाय पंडो व दो अन्य बताया जा रहा है। जिसमें से एक गम्भीर रूप से घायल की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि भालू के हमले के बाद काफ़ी देर तक आसपास ही मंडराता रहा। मौक़े पर ग्रामीणों में भालू का ऐसा भय बना रहा कि हमले के बाद हो-हल्ला मचाने के बाद पीड़ितों को बचाने गया एक ग्रामीण भालू के हमले से डरकर पेड़ पर चढ़ गया। भालू काफी देर तक पेड़ के नीचे उस ग्रामीण के नीचे उतरने का इंतजार करता रहा। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। देर रात वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाने में सफलता प्राप्त की। घटना के बाद भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह, डीएफओ कोरिया व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि वहां पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर संबंधित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। विधायक गुलाब कमरों ने घटना की खबर मिलने पर पहले अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को घटनास्थल पर भेजा और उसके कुछ समय पश्चात विधायक गुलाब कमरों खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। विधायक गुलाब कमरों ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए वन विभाग को तत्काल मुआवजा बना कर देने व जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार कराए जाने का निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर विधायक व अधिकारी डटे हुयेे थे व देर रात रेस्क्यू कार्य समाप्त हो चुका था।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com