निगम क्षेत्र में सड़क का सुधार व डामरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ…
निगम महापौर कंचन जायसवाल ने चल रहे कार्य का किया निरीक्षण…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ जिले के नगरपालिक निगम चिरमिरी में शहर की जनता की लंबी मांग के अनुरूप हल्दीबाड़ी से डोमनहिल आने जाने वाली मुख्य मार्ग का सुधार औऱ डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उक्त कार्य का जायजा लेने नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल पहुँची।
महापौर ने सड़क पर चल रहे कार्य का जायजा लिया साथ ही नगर निगम के कार्यपालन अभियंता प्रशान्त शुक्ला को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ काम हो, जिससे शहर की जनता को आवागमन में कोई असुविधा ना हो।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com