विधायक डॉ विनय ने जनपद पंचायत खड़गवां के धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण…
धान खरीदी केंद्र में समय पर टोकन नहीं मिलने से हो रही दिक्कत व रकबा अंकित की गंभीर शिकायत से खाद्य सचिव को कराया अवगत…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ बीते एक दिसंबर से राज्य सरकार के आदेश पर पुरे राज्य में चल रही धान खरीदी को और सरल बनाने के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शनिवार को अचानक अपने विधान सभा के ग्रामीण अंचल जनपद पंचायत खड़गवां के धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर उपस्थित अपने किसान भाइयों से उनका हाल चाल जाना। उन्होंने समिति में उपस्थित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी । उपस्थित किसानो ने विधायक विनय जायसवाल को शिकायत करते हुए बताया की हम लोगो को समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा है। जिससे कई घण्टों तक एक लंबा इंतेजार करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी मिलते ही श्री जायसवाल ने उपस्थित अधिकारियों से शिकायत के सम्बंध में पूछताछ की। तो अधिकारियो ने बताया की ऐसे कुछ किसान है जिनका उनके रकबे में नाम अंकित की समस्या हो रही है जिससे ये दिक्कत हो रही है । इसकी जानकारी के बाद एमएलए मनेंद्रगढ़ ने इस पुरे मामले की शिकायत खाद्य् विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह छत्तीसगढ़ शासन को अवगत करते हुए त्वरित निराकरण की बात कही। जिस पर कमलप्रीत सिंह ने नेटवर्क से ऑनलाइन साइट में टेक्नीकल समस्या से रूबरू करते हुए इस शिकायत को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।जिसपर उपस्थित किसानों ने विधायक विनय का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह की समस्याओं को खत्म करने की बात कही है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com