2.38 करोड़ की लागत से होगा गोबरी जलाशय की नहरों का उन्नयन व जीर्णोद्धार…
नहर निर्माण कार्य का संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने किया भूमिपूजन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ विधानसभा बैकुण्ठपुर के पटना क्षेत्र में संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के प्रयासों से राज्य शासन ने सिंचाई सुविधाओ के विस्तार के लिए 2.38 करोड़ रुपये की लागत से नहर निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है। गुरुवार को संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने गोबरी जलाशय से जुड़े उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि आने वाले सीजन में किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।उन्होंने किसानों को उद्यानिकी एवं नकदी फसलो कि ओर ज्यादा ध्यान देने का अनुरोध किया। जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में और सुधार हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओ का विस्तार काका साहब डॉ रामचंद्र सिंहदेव का सपना था, और उनके इस कार्य को बढ़ाये जाने का पूरा प्रयास हम सभी करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण व कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com