एसईसीएल में कार्यरत आई.टी.आई. अप्रेन्टिस का नियमितिकरण हेतु धरना प्रदर्शन कल…
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने दिया समर्थन, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का होगा घेराव…
कमलेश शर्मा-कोरिया
चिरमिरी/ कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी मिनी रत्न से सम्मानित साउथ इस्टन कोल फिल्ड लिमिटेड में कौशल विकास योजना के तहत सत्र 2018 में 672 आई.टी.आई अप्रेन्टिस एवं सत्र 2019 में 5500 अप्रेन्टिस छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया है। चूंकि अप्रेन्टिस छात्रों को 01 वर्ष का प्रशिक्षण देकर बेरोजगार कर दिया जाता है, इसलिए युवावर्ग मानसिक तनाव का शिकार होता जा रहा है। वर्ष 1994 तक 01 वर्ष अप्रेन्टिस प्रशिक्षण के पश्चात छात्रों को नियमित किया गया था। जिसको लेकर रविवार को स्थानीय युवा बेरोजगार अप्रेन्टिस छात्रों ने क्षेत्रिय विधायक डॉ. विनय जायसवाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन देते हुए पुरे मामले की जानकारी साझा की और उनका समर्थन माँगा जिससे उनका विरोध प्रदर्शन सार्थक हो सके।
अप्रेन्टिस अभ्यर्थियों की मांग पर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपना समर्थन देते हुए एसईसीएल सह कार्मिक प्रबंधक बिलासपुर से पत्राचार् कर पुरे मामले में सन्क्षिप्त चर्चा की। विधायक श्री जायसवाल ने अपने पत्र में कहा है की बीते 1994 के बाद अब प्रथम सत्र 2018 में 672 एवं 2019 में 5500 आई.टी. आई. अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस प्रशिक्षण करा कर 2014 में संशोधित नियमों के कारण बेरोजगार किया जा रहा है। जिस संदर्भ में इनके द्वारा आपको दिनांक 06/11/2020 को दिए ज्ञापन में इस बात को भी दर्शया गया था। और बीते 15 नवम्बर तक संतुष्ठ जवाब देने की बात कि गई थी। जिसको लेकर आपके द्वारा आज दिवस तक किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया गया है। जिसको लेकर युवा वर्ग के भविष्य को देखते हुए युवाओं की निर्धारित तिथि 23/11/2020 को इनके संगठन को अपना पूर्ण समर्थन दे कर सी.एम.डी. कार्यालय बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com