कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

चरचा वेस्ट खदान दुर्घटना में कोयला मजदूर की मौत… ड्रेसिंग के दौरान हुआ रूफ फॉल, प्रथम पाली की घटना…

चरचा वेस्ट खदान दुर्घटना में कोयला मजदूर की मौत…

ड्रेसिंग के दौरान हुआ रूफ फॉल, प्रथम पाली की घटना…

कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर

चरचा कॉलरी में शनिवार को हुई खदान दुर्घटना में एक कोलश्रमिक की मौत हो गई। मृतक कॉलरी कर्मी हल्दीबाड़ी चिरमिरी का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्रान्तर्गत चरचा आरओ के चरचा वेस्ट खदान में आज शनिवार को प्रथम पाली में यह दुर्घटना हुई है।

चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी कोलश्रमिक विफ़ल पिता जगजीत प्रतिदिन की भांति अपने अन्य सहयोगियो के साथ प्रथम पाली में चरचा वेस्ट खदान में ड्यूटी करने के लिए गया हुआ था। जहां वह प्रातः 11 बजे पैनल नम्बर 101 में ड्रेसिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान रूफ फॉल हुआ और खदान के छत का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिर गया। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल खदान से बाहर निकाला गया। तथा रीज़नल हॉस्पिटल चरचा की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस सहित बुलवाया गया। मेडिकल टीम के आने पर चरचा वेस्ट खदान के मुहाड़े में घायल की जांच की गई। जिसे जांच के उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

फ़िलहाल डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद कोल श्रमिक का शव रीजनल हॉस्पिटल में रख कर कॉलरी प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजन व चरचा पुलिस को सूचना दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button