चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने मंगल भवन के स्थान पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स के निर्माण की मांग की…
चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक व कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ज़िला कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने संसदीय सचिव व विधायक श्रीमति अम्बिका सिंहदेव व कलेक्टर कोरिया से मुलाकात कर नगरपालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित मंगलभवन निर्माण स्थल के चयन पर पुनर्विचार करने की मांग की । चेम्बर के सदस्यों द्वारा व्यवसायियों के हस्ताक्षर युक्त प्रतिवेदन दिया गया एवं तत्संबंध में आम नागरिक एवं व्यापारियों की अपेक्षा से अवगत कराया।
जिसमें उल्लेखित है कि नगर के मुख्य मार्ग में मंगलभवन ना बनाकर विशाल व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे कि नगर के मध्यमवर्गीय व्यापारी को व्यापार के लिए उचित मूल्य पर दुकाने उपलब्ध हो। चूँकि मांगलिक कार्यों के लिए एक विशाल पार्किंग सहित सर्वसुविधा युक्त स्थान की आवश्यकता है, उक्त स्थल इस हेतु अपर्याप्त है। शहर में बढ़ते ट्रेफ़िक को देखते हुए भी यहाँ इस तरह का कोई भी निर्माण कार्य सही नहीं होगा। सारी चर्चा में विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव नगर में सुलभ व्यापार युक्त वातावरण निर्माण करने के लिए चिंतित दिखी एवं उनके द्वारा इस सम्बंध अधिकारियों से इस हेतु चर्चा कर उचित हल निक़ालने का आश्वासन दिया गया। इसके पश्चात चेम्बर ओफ़ कामर्स के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर महोदय को उक्त ज्ञापन प्रेषित किया साथ ही साथ समस्त सक्षम अधिकारियों को उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी। चेम्बर आफ़ कॉमर्स ज़िला कोरिया के प्रतिनिधि मंडल में शैलेंद्र शर्मा (ज़िला उपाध्यक्ष ), शारदा प्रसाद गुप्ता (ज़िला महामंत्री) , राजेश जायसवाल , चंदन गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल , हिमांशु अवस्थी व सत्यम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com