दीपावली व छठ पूजा के पूर्व हो चिरमिरी के हल्दीबाड़ी-डोमनहिल मार्ग का निर्माण:- शाहिद महमूद
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक सदस्य ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र, दी आंदोलन की चेतावनी…
कमलेश शर्मा-कोरिया
नगर पालिक निगम चिरमिरी के डोमनहिल-चिरमिरी मार्ग का लंबे समय से टेंडर हो जाने के बावजूद चिरमिरी के “हल्दीबाड़ी – डोमनहिल” मार्ग की अधूरी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य आज तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। तथा यह सड़क आम राहगीरों के लिए के लिए खतरनाक होते जा रही है। उक्त सड़क के निर्माण हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक सदस्य शाहिद महमूद ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त को पत्र लिख कर दीपावली एवं छठ पर्व के पूर्व निर्माण करवाने का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी के छठ घाट से लेकर डोमनहिल श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक तक सड़क निर्माण कराने का टेंडर तथा वर्क आर्डर 2-3 वर्ष पूर्व ही हो चुका है। परंतु आज पर्यंत निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। उक्त कार्य के विलंब एवं राहगीरों को परेशानी होने पर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने आंदोलन करने की बात भी पत्र में लिखी है।उक्त पत्र की प्रतिलिपि महापौर और सभापति को भी ध्यानाकर्षण हेतु प्रेषित किया गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com