![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201108-WA00142.jpg)
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्रों का दौराकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा…
अव्यवस्था पर हुये नाराज़, बेहतर कार्यों पर स्वास्थ्य कर्मियों का किया उत्साह वर्धन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
कोविड के साथ साथ नान कोविड कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर कार्य देखने पहुंचे सीएमएचओ…
ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने गत दिनों कोरिया ज़िले के दूरस्थ PHC सेक्टर एवं सेक्सन हेल्थवेलनेस सेंटर तक दौरा किया।
जिसमे पीएचसी नगर, पीएचसी बेलबहरा, पीएचसी बिहारपुर, पीएचसी केल्हारी, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पेंड्री व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर का जायजा लिया। व सभी जगह चल रही सेक्टर बैठक में बारी बारी से शामिल हुए। जहाँ पर उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की एवं सभी को कार्य सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सब सेंटर लेबल तक कोविड जांच कराने हेतु निर्देशित किया।
सीएमएचओ डॉ शर्मा ने मितानिन के साथ समन्वय कर पुरे गाँव के पारा मोहल्ले तक सर्वे करने को कहा ताकि जो भी बीमार हो उसकी जांच कर दवा प्रदाय किया जा सके। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने बैठक में अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन किया व लापरवाही पूर्वक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को जम कर फटकार लगाई। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने पर जोर दिया तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी व जल्द ही उन समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिलाया। अपने दौरा कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ शर्मा ने जनकपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ शव वाहन क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com