ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार…
कोरिया पुलिस की कार्यवाही, दो पासपोर्ट भी बरामद…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ कोरिया पुलिस को साइबर क्राइम के तहत 24 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पहली बार फर्जी पासपोर्ट के साथ आरोपी एक विदेशी नाइजीरियन नागरिक एडीजे पीटर पकड़ाया है जो कि मैरिज वेबसाइट/सोसल मीडिया में फर्जी प्रोफाइल बना कर लड़कियों को बेवकूफ बनाता था। तथा उनसे शादी के नाम पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कराता था। स्थानीय तलवापारा बैकुण्ठपुर निवासी पीड़िता की शिकायत के बाद कोरिया पुलिस ने हरक़त में आते हुए गत दिनों दिल्ली में छापा मार कार्यवाही करते हुए आरोपी एडीजे पीटर को गिरफ्तार किया है। जो कि वर्तमान में देश की राजधानी दिल्ली में रहता था। आरोपी के पास से पुलिस ने दो दो पासपोर्ट जप्त किया है साथ कई सिम कार्ड, एटीएम व लैपटॉप भी बरामद किया है। मामले की विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।
फोटो:- आरोपी से बरामद दो पासपोर्ट
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com