छग टीचर्स एसोसिएशन 1 नवम्बर को मनायेगा प्रतिकार, अधिकार व सत्कार दिवस…
क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता व संविलियन की मांग…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 1 नवम्बर को एसोसिएशन के कर्मचारियों द्वारा प्रतिकार, अधिकार और सत्कार दिवस के रूप में मनाकर सरकार को सार्थक संदेश दिया जायेगा। यह अभियान पुरानी पेंशन नीति के साथ क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता के अधिकार, जुलाई से संविलियन के साथ वेटेज का अधिकार के लिए चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारंभ की थी। तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया। जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया। कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन सुकून से ले रहे है। छ. ग. शासन वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 977 के तहत 01 नवंबर 2004 से छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया है। वन नेशन – वन पेंशन, हमारा मिशन -पुरानी पेंशन की मांग रखते हुए 01 नवंबर को एनपीएस का प्रतिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता के अधिकार, जुलाई से संविलियन के साथ वेटेज का अधिकार प्राप्ति के लिए अधिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 01 नवंबर को शिक्षा कर्मी व्यवस्था का काला अध्य्याय समाप्त होने के कारण शिक्षक सम्मान – सत्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 1 नवम्बर 2004 को तत्कालीन सरकार ने प्रदेश कर्मचारियो से सलाह के बिना ही केंद्र की दबाव में नई पेंशन योजना लागू कर दिया जबकि राज्य सरकार को इस नियम को अपनाने या लागू करने बाध्य नही थी। जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन योजना लागू है, छत्तीसगढ़ में भी रखा जा सकता था। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियो के लिए अब भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सकती है सरकार ने जनघोषणा पत्र में भी NPS के स्थान पर OPS लागू करने की बात की है। छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत NOPRUF के नेतृत्व में लगातार संघर्ष जारी है। दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुका है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य को पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार है। जिसकी लगातार कर्मचारी मांग कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम कोरिया जिले के पांचों विकासखंड़ मुख्यालयों में एवं जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में संयुक्त रूप से होगा। उक्ताशय की जानकारी एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता अशोक लाल कुर्रे ने दी है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com