कलेक्टर ने दी नवीन जिला चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए 33.05 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति…
ज़िला खनिज संस्थान न्यास निधि से तलवापारा में बनेगा चिकित्सालय भवन…
कमलेश शर्मा-कोरिया
बैकुण्ठपुर 24 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 33 करोड़ 5 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि से जिले के तहसील बैकुंठपुर के ग्राम तलवापारा में नवीन जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जिला चिकित्सालय निर्माण हेतु तहसील बैकुंठपुर में भूमि आबंटित की गई है। नए चिकित्सालय भवन के लिए भूमि का चयन इस तरह किया गया है जिससे जिले के सभी विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर, सोनहत एवं खडगवां-चिरमिरी के लोगों को भी सुविधा हो। यह निश्चित ही जिले के सभी नागरिकों के लिए खुशी की बात है।
विदित हो कि जिला निर्माण के बाद से ही जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नए जिला चिकित्सालय भवन की निरन्तर मांग की जा रही थी, जिसका निर्माण कार्य अब शीघ्र ही पूरा होगा। नया जिला चिकित्सालय बन जाने से जिलेवासियों को और बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com