कोरियाछत्तीसगढ़हमर जिला

बाज़ार स्थल परिवर्तन होने पर जकांछ ने दी आंदोलन की चेतावनी… साप्ताहिक बाज़ार स्थल परिवर्तन के विरुद्ध निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

बाज़ार स्थल परिवर्तन होने पर जकांछ ने दी आंदोलन की चेतावनी…

साप्ताहिक बाज़ार स्थल परिवर्तन के विरुद्ध निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

कमलेश शर्मा-बैकुण्ठपुर

बैकुण्ठपुर/ गोदरीपारा साप्ताहिक बाजार को स्थानांतरित कर अन्यत्र स्थान पर ले जाने के विरुद्ध जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे )के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिक निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेखित है कि चिरमिरी गोदरिपारा रिजनल अस्पताल के पास साप्ताहिक शनिचरी बाजार विगत कई वर्षों से निरंतर लग रहा था। लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उपरोक्त शनिचरी बाजार कोरोना काल में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैठाया जाने लगा। परन्तु विगत दिवस नगर निगम चिरमिरि द्वारा बाजार स्थल का निरीक्षण कर श्री श्री गोरखनाथ मंदिर ग्राउण्ड में बाजार बैठकी का निर्णय निगम अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा लिया गया है। उक्त संबंध में व्यापारियों एवं आम उपभोक्ताओं बिना सलाह मशविरा किये यह फैसला लिया गया। जिसका जनता कांग्रेस छ0ग0 जे. ने विरोध किया। और निम्न बिन्दुओं पर ध्यानाकर्षण कराकर पूर्व में जिस स्थान पर बाजार बैठकी होती थी उसी स्थान के लिए उचित निर्णय लेने हेतु निवेदन किया। जनता कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा है कि उक्त शनिचरी बाजार गोदरीपारा में रिजनल अस्पताल के सामने वर्षों से निरंतर लगता आ रहा है। यह बाजार स्थल चिरमिरी का सर्वश्रेष्ठ बाजार स्थल इसलिए है कि यह मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। एवं चिरमिरी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल रिजनल अस्पताल में विभिन्न कॉलरीयों एवं स्थानों के लोग रिजनल अस्पताल उपचार हेतु आते है। तथा वहां से सुविधानुसार बाजार कर अपने घर वापस जाते है। साथ ही उक्त बाजार स्थल मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। जिसके चारो तरफ लाखों रूपये खर्च करके एसईसीएल ने पक्की दिवार बनवा दी है। कि वहां सुविधानुसार लोग बाजार कर सके।मुख्य मार्ग पर बाजार होने के कारण विभिन्न स्थानों से आवागमन हेतु सीधे जुड़ा हुआ है। जनता कांग्रेस ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि उक्त शनिचरी बाजार स्थल रिजनल अस्पताल में कुछ व्यापारी बंधु शुक्रवार की रात को ही आकर अपना बाजार का टेन्ट लगा लेते है। तथा श्री राम जानकी मंदिर के व्यवसायिक परिसर के शेड में बरसात एवं अन्य सीजनों में मच्छरदानी लगाकर रात काटते है। तथा दूसरे दिन बाजार से शाम को वापस जाते है। इस जगह पर असामाजिक तत्वों एवं जंगली जानवरो से भी सुरक्षित महसूस करते है। लेकिन अब निगम द्वारा चयनित नये बाजार स्थल में एक तरफ जहां उक्त सुविधाओं का अभाव होगा। वहीं शाम होते ही आपराधिक तत्वों एवं जंगली जानवरों से भी खतरे की आशंका निरंतर बनी रहेगी। बाजार के लिए जिस स्थल चयन किया है वह एसईसीएल के द्वारा खेल के लिए ग्राउण्ड बनाया गया था। जिससे क्षेत्र के युवा खिलाड़ीयों का विकास हो सके। अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख जनता कांग्रेस ने किया की गोदरीपारा में वर्तमान में एक फुटबॉल का मैदान भूमिगत खदान के कारण धस गया अब अगर इस मैदान में बाजार बैठकी कराई जाती है तो कुरसियां के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा भी दब जाएगी। जनता कांग्रेस के पदाधिकारी शाहिद महमूद ने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक उपयोग के कार्यों में विशेषकर बाजार स्थल के चयन मे व्यापारी बंधुओं तथा क्षेत्र के सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगो की राय भी जानना आवश्यक है। इस तरह से जबरजस्ती बाजार स्थल व्यापारियों एवं आम जनता पर थोपना कदापि न्यायोचित नहीं है महमूद में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गोदरीपारा के विख्यात शनिचरी बाजार को खत्म करने की साजिश हो रही है। जिसे न्यायहित में निगम आयुक्त द्वारा रोका जाना अति आवश्यक है।रिजनल अस्पताल के सामने ही बाजार स्थल पर चार दीवारी के अंदर लगाया जाये अथवा व्यापारियों, सामाजिक सरोकार रखने वाले संगठनों एवं लोगो से राय मशवरा कर उचित स्थान पर व्यापारी बंधु एवं आम जनमानस के भावनाओं के अनुरूप उपयुक्त स्थान पर बाजार लगाये जाने की मांग करते हुए शहीद महमूद ने कहा कि विवश होकर जनता कांग्रेस छ0ग0 जे आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम आयुक्त की होगी। प्रतिनिधि मंडल में शाहिद महमूद, रामदेव लकड़ा, फणीन्द्र हमाम मिश्रा, तिलकेश्वर चौहान, देवेंद्र महाराणा, अनिल दलाई, बिंदूदास भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button